https://www.jatland.com/home/Chaudhary_Gajendra_Singh_Ahlawat
अहलावत गोत्र के सबसे दबंग गांव मुजफ्फरनगर जिले में माने जाते हैं जबकि मुजफ्फरनगर में अहलावत गोत्र के कुल 27 गांव है उनमें 2 गांव सिख जाटों के हैं जो पंजाब से आये थे और बाक़ी के गांव हरियाणा से आये थे बिजनौर मे अहलावतो के 65-70 गाँव है । दौराला (मेरठ) अहलावत खाप का उत्तरप्रदेश का सबसे बड़ा गांव है, इतिहासकार ठाकुर देशराज जी के अनुसार दौराला के अहलावत “प्रधान” उपाधि से सम्बोधित किए जाते हैं। सभी अहलावत गोत्र के लोगो का निकास इलावृत देश से है इसका कारण साफ है कि इलावृत देश में रहने वाले अहलावत देवताओं का शुद्ध रक्त आज तक भी अहलावतों की रगों में बह रहा है।अहलावत खाप के उत्तर प्रदेश के खाप चौधरी रायपुर नगँली के है । जो चौधरी गजेन्द्र सिहँ अहलावत जी है हरियाणा में इस गोत्र के 112 गांव है और उ०प्र० में 212 गाँव हैं अहलावत गोत्र के अधिकतर गांव हरियाणा से आये हैं
उत्तर प्रदेश में अहलावत खाप के लोग निम्नलिखित गांव में रहते हैं(212 गाँव)
मुजफरनगर जिला: 1. भैसी , 2. रायपुर नंगली, 3. जीवना, 4. लडवा, 5. सलेमपुर, 6. हरटी, 7. सामर्थी , 8. नंगलाकबीर , 9. रहटौर, 10. सौन्टा, 11. नन्हेडा, 12. जंधेडी, 13. सिखेडा , 14.वाजिदपुर कवाली, 15. जट मुझेडा, 16. सालारपुर, 17. बुपाडा, 18. मोधपुर, 19. रहकड़ा, 20. दूधाहेडी, 21. राजपुर कलौं, 22. पीनना, 23. लछेडा, 24. सीमली, 25. लुहसाना, 26. बधाई कलों, 27. भोकरहेड़ी, 28. जानसठ, 29. शेखपुरा, 30. सावटु, 31. मोरना , 32. सहावली, 33. मुजफरनगर शहर , 34. फहीमपुर, 35. खानुपुर, 36. जहानाबाद, 37. मीरापुर, 38. खतौली, 39. महरमपुरदुल्हेडा (सिख अहलावत ) , 40. पुरकाजी (सिख अहलावत ) , 41. लड़वा – इस गाँव में कुछ अहलावत सिख ( केशधारी ) हैं , तो कुछ मोने ( छोटे केशवाले )
शामली जिला : 42. रंगाना, 43. शामली शहर ।
सहारनपुर जिला : 44. टिकरौल (ननौता के पास) ।
बागपत जिला : 45. कन्डेरा , 46. कान्हड , 47. बड़ौत , 48. रघुनाथपुर , 49. बागपत शहर
मेरठ जिला: 50.बहसूमा, 51.दौराला , 52.भटीपुरा , 53.सदरपुर , 54.मछरी , 55.वलीदपुर , 56.डाबका , 57.भूमा, 58.खालतपुर , 59.खिया मेरठ शहर ।
गाजियाबाद जिला : 60.गाजियाबाद शहर , 61.इस्सापुर (मोदीनगर – हापुः । रोड ) , 62.Sahibabadसाहिबाबाद ।
गौतमबुद्धनगर जिला : 63.गौतमबुद्धनगर नोएडा सै0-311
बिजनौर जिला : 64.नियामताबाद , 65.दौलताबाद , 66.मेवला , 67. कुरी बिजनौर मकनपुर 68.धमानंगली , 69.पुरैना , 70.पावटी, 71. कुलचाना लाडनपुर , 72. अखलासपुर सफीपुर नंगली , 73. पीपल जट , 74. सीमली , 75 खतापुर , 76 धारूवाला , 77. कबूलपुर राजदेव नंगली, 78. स्वाहेडी , 79. चाकरपुर गढ़ी जालपुर , 80. नांगल , 81.फजलपुर , 82. शेखपुरा , 83. नन्हेंडा धनसनी , 84. कीरतपुर , 85. धर्मसा नंगली पुठ्ठी , 86. नवादा नरगढ़ी , 87. डल्लू धनौरा , 88. अमीरचंद शहजादपुर , 89. फुलसंदा , 90. बढ़ापुर , 91. जावनवाला पाईमार बड़ा , 92. मखवाड़ा , 93.कडापुर , 94. ढाकली लालपुर , 95. लावलपुर , 96.दाउदपुर , 97. रघुनाथपुर सीकरी खुर्द , 98. चौहड़पुर , 99. नीमला मुस्तफाबाद , 100. माहु – नंगली , 101. आसरा खेडा , 102. हैबतपुर , 103. पाईमार छोटा , 104. भरैकी , 105 मुस्सौपुर पाली , 106. बनरवाला , 107. छाछरी , 108. मटौरा , 110. नंगली छोईया , 111. पाडला , 112. देवीदास वाला , 113. महमसापुर , 114. बिजनौर शहर , 115. पड़ावली नारायणपुर , 116. जलीलपुर , 117. हमीदपुर ।
जिला मुरादाबाद: 118. बटावली , 119. काजीपुरा , 120. महेशपुर , 121. सकतपुरा जवाहर नगर , 122. मुरादाबाद शहर , 123. मिनिकपुर नंगली , 124. भरेकी , 125. राजपुर ।
बुलन्दशहर जिला : 126. सैदपुर , 127. सलाबाद – धमैडा , 128. बढ्ढा , 129. उदयपुर करोठी ।
बरेली जिला : 130. बरेली शहर , 131. सुकाटिया
सम्भल जिला : 132. अडौला
हापुड़ जिला : 133. गढ़ी (ककौड़ी) , 134. उदयपुर ।
इलाहाबाद जिला: 135. नैनीष्शहर ।
लखनऊ जिला: 136. लखनऊ शहर ।
Blog
-
उत्तरप्रदेश में अहलावत जाट
-
Hello world!
Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!